
उत्तर
मरिचिका से भ्रमित हो
वह प्रश्न कर बैठे हैं
थोडा पास आकर देखें
जीवन बिल्कुल सपाट है
अपने निष्टुर आंखों से
जो आग उगलते रहते हैं
उनपर बर्फ सा गिरता
मेरा निश्छल अट्टहास है
जीवन ने फल जो दिया
वह अन्तकाल मे नीम हुआ
उसे निगल मुस्काती अपने
रिश्ते की मिठास है
लाजवाब रचना ....बेहतरीन भाव लिए हुए ....कैसे तारीफ करूँ
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
जीवन ने फल जो दिया
ReplyDeleteवह अन्तकाल मे नीम हुआ
उसे निगल मुस्काती अपने
रिश्ते की मिठास है
Bahut sundar bhavnatmak kavita ...
Ajanta ji ,
apko hardik badhai.
Poonam
एक स्त्री के मनोभावो का बहुत सुन्दर चित्रण,एक भारतीय औरत की यह वास्तविक मनोदशा है कि वह वैवाहिक जीवन मे अपने ऊपर बीत रहे किसी भी दुख के पलो से निकली व्यथा के क्षणो को घर की देहरी से बाहर नही निकलने देती, इसे उसकी महानता कहा जाये या उसके सन्सकार या फिर उसकी कमजोरी.
ReplyDeleteपरन्तु मेरा यह सदैव मानना होता है कि औरत कभी कमजोर नही होती, जो दूसरो को जीवन भर शक्ति प्रदान करती हो वह भला कमजोर कैसे हो सकती है? यह तो उसके सन्सकार और बडप्पन है जो दर्द सहकर भी कभी उफ नही करती.मै हर ऐसी औरत के बडप्पन को नमन करता हू.
लेकिन समझने की जरुरत वास्तविक रूप से उस पुरूष समाज को है जो उस समीप मे रखी पारस रूपी स्त्री की तो कद्र नही कर पाता लेकिन स्वर्ण के लिये जीवन भर गलियो, चौराहो मे भटकते रहता है.
एक ऐसी औरत की व्यथा को बखूबी कम शब्दो मे सारगर्भित रूप से चित्रित करने और उसे अपने कलम से पन्क्तियो मे उतारने के लिये आपको हार्दिक बधाई और ढेरो शुभकामनाये.और हा आपके बहुत सुन्दर स्केच के लिये भी बधाई.
सादर
राकेश
सुन्दर !!!!
ReplyDeleteसुन्दर भाव अभिव्यक्ति.. इसी तरह लिखती रहिये..
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन !!!
ReplyDeleteअजन्ता जी , आपके शब्द कागज़ पर बनी हुयी नियम बद्ध आकृतियाँ नहीं वरन समय , समाज और मानवीय रिश्तों के मस्तक पर लिखे लिए गए शिलालेख होते हैं .
बहुत बहुत बधाई !!!!
अप्रीतम मिठास।
ReplyDeleteअनंत काल में जीवन के फल का नीम होना बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति। इसे रचने हेतु धन्यवाद।