Wednesday, July 30, 2008

तुम्हारे फूल


तुम्हारे फूल

तुम्हारे फूलों ने जब
मेरी सुबह की पहली साँसें महकायीं
मैंने चाहा था,
उसी वक्त तितली बन जाऊँ
मंडराऊँ खूब
उन ख़ुशबू भरे खिलखिलाते रंगों पर
बहकूँ सारा दिन उसी की महक से
महकूँ सारी रात उसी की लहक से
खुद को बटोरकर
उस गुलदस्ते का हिस्सा बन जाऊँ
अपने घर को महकाऊँ
पड़ी रहूँ दिन रात उसे लपेटे
बिखेरूँ
या सहेजूँ उसकी पंखुड़ियाँ
सजा लूँ उससे अपने अस्तित्व को
या सज लूँ मैं
कि वो हो
या ये
मैं चाह रही हूँ अब भी
अपनी पंक्तियों की शुरुआत
जो हो अंत से अनजान।

2 comments:

  1. Bahut khoob! Ekdum, painting ki tarah, conveys the meaning. bada accha laga, kavita pad ke. Chanchal ladki!!
    keep it up...sneh sahit..Shardula

    ReplyDelete
  2. मनमोहक !, सचमुच बहुत अच्छा लगा पढ़कर !

    ReplyDelete